कांगड़ा : चार दीवारी के अन्दर होगा तरसुह का खेल मैदान

मनोज /कांगड़ा
ग्राम पंचायत तरसुह के उप प्रधान अश्वनी कुमार, सुषमा देवी वार्ड पंच, मनोरमा देवी, मनोज, पुष्पा देवी आदि ने शमशान घाट की मरम्मत, गांव में सड़क और खेल मैदान को समतल करवाने के लिए विधायक पवन काजल का आभार जताया है। उन्होंने कहा गांव में खेल मैदान न होने के कारण स्थानीय युवाओं को खेलने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। विधायक पवन काजल ने अपनी निजी जेसीबी मशीन भेजकर गांव के खेल मैदान को समतल करवाने साथ वहां पर चारदीवारी लगाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने विधायक पवन काजल से गांव में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन निर्माण की मांग भी रखी है। गांव में नई पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए भी विधायक का आभार जताया। शीघ्र ही पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक पवन काजल को सम्मानित किया जाएगा।