कांगड़ा: लॉरेट शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस संपन्न
कांगड़ा: लॉरेट शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन। इस अवसर पर मुख्या आतिथि के रूप में लॉरेट शिक्षण के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ रण सिंह ने शिरकत की। निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ एम् एस आशावत ने मुख्या आतिथि का स्वागत किया। इस कॉन्फ्रेंस में प्रतिभागियों को नैनोटेक्नोलाजी के विषयों के बारे में अवगत करवाया गया। मुख्यवक्ता के रूप में औद्योगिक अनुसंधान परिषद पालमपुर से डॉ अमिताभ आचार्य प्रिंसिपल साइंटिस्ट एंड एसोसिएट प्रोफेसर एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी से डॉ ग़ौरव कपूर तथा डॉ कामाक्षी एम डी मेडिसिन नेफ्रोलॉजी रहे। एंड रीनल ट्रांसप्लांट मेडिसिन डॉ अमिताभ ने कहा नैनोटेक्नोलॉजी उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा, ऊर्जा, और बहुत कुछ जैसे अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला है। और हम नैनो तकनीक का उपयोग करके अद्वितीय गुणों और कार्यों वाली सामग्री, उपकरण और प्रणालियाँ बना सकते हैं। डॉ कपूर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए विभिन एन्ज़ाइम्स के बारे में जानकारी साँजा की डॉ कामाक्षी एमडी मेडिसिन ने क्रोनिक किडनी डिजीज के बारे में जानकारी साँजा की उन्होंने कहा की स्वस्थ गुर्दों को बनाए रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना, नमक और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से कम संतुलित आहार लेना, रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना, नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होना, दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक उपयोग से बचना और धूम्रपान से बचना शामिल है। इस कांफ्रेंस में पोस्टर प्रेजेंटेशन एंड ओरल प्रेजेंटेशन में अवल रहे और आए हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।प्राचार्य डॉ एम् एस आशावत ने सभी प्रतिभागियों और विभिन यूनिवर्सिटी से आए प्रोफेसरों का धन्यवाद किया और कहा भविष्य में लॉरेट इंस्टिट्यूट इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा देगा ताकि छात्र-छात्रों को नए इनोवेशन और रिसर्च के बारे में जानकारी प्रदान करवा सके। कांफ्रेंस के सयोजक डॉ विनय पंडित और डीन स्टूडेंट वेलफेयर सी पी एस वर्मा ने भी सभी प्रतिभागियों का तह दिल से धन्यवाद किया। इस उपलक्ष पर डॉ अमर दीप, डॉ परवीन, डॉ अदिति कौशिक, डॉ प्रतिमा आशावत तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।