जसवां-परागपुर : डाडा सीबा में स्कूल खुलने पर छात्रों में दिखा उत्साह

कोरोना संक्रमण के साये में सोमवार को पूरे प्रदेश सहित कांगड़ा जिला के स्कूल भी विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं, स्कूल प्रशासन द्वारा सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार एक दिन पूर्व स्कूलों को सैनिटाइज करवाया गया है। सोमवार सुबह विद्यार्थियों को सैनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। वहीं विद्यार्थियों को कक्षाओं में उचित दूरी के साथ अलग-अलग कमरों में बिठाया गया। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा के प्रधानाचार्य डॉ गणेश दत्त शर्मा के अनुसार स्कूल में 10वीं, 11वीं व 12वीं के 321 में से 178 के करीब विद्यार्थी पहुंचे थे। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार के अनुसार 2 अगस्त से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इस दौरान कॉविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो। वही इस मौके पर स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने भी अपने भाव सांझा किए। विद्यार्थियों का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद उन्हें स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है, उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कोविड-19 को लेकर तमाम सावधानियां बरती जा रही है और स्कूल में सामाजिक दूरी का भी उचित ध्यान रखा जा रहा है।