कांगड़ा: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिसर की निदेशक प्रो.सत्यम कुमारी ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा योजना के माध्यम से छात्रों के अन्दर सेवा भाव उत्पन्न होता है, साथ ही छात्र राष्ट्र के उत्थान के लिए चिन्तन करता है। इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी अमित वालिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों से छात्रों को अवगत करवाया। अमित वालिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा करवाई जाने वाली आगामी गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शीघ्र ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन NSS द्वारा परिसर में करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन योजना के समन्वयक कवि पंकज ने किया।