काँगड़ा: सर्वोदय ग्राम कल्याण समिति थिल्ल द्वारा किया गया दशहरा उत्सव का आयोजन
( words)

सर्वोदय ग्राम कल्याण समिति थिल्ल द्वारा थिल्ल में बड़ी धूम-धाम से दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि ज्वालामुखी उपमंडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा मौजूद रहें। इस दौरान सोसाइटी के समस्त सदस्य और समाज सेवी ओंकार चंद निवासी धार चौकी और पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत थिल्ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा और छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक झांकी की स्थानीय क्षेत्र के लिए रवानगी की गई।