कांगड़ा: मीरा नरयाल का "आवा तेरे द्वारे" भजन हुआ लॉन्च
( words)

तहसील कांगड़ा के गांव कच्छयारी की प्रसिद्ध भजन गायिका व जागरणकर्ता मीरा नरयाल का "आवा तेरे द्वारे" पहला भजन लॉन्च हो गया है। बुधवार को कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने "आवा तेरे द्वारे" भजन के पोस्टर का विमोचन करते हुए मीरा नरयाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस भजन का म्यूजिक राणा फोक स्टूडियो ओजी ने दिया है। इसी के साथ भजन की वीडियो अशोक कुमार ने बनाई है। "आवा तेरे द्वारे" भजन के बोल प्रमोद राणा ने लिखे है। मीरा नरयाल का कहना है कि मेरे इस भजन को रिलीज होने में मेरे माताजी, उस्ताद करनैल राणा व मेरी पूरी टीम का बहुत ज्यादा सहयोग है। मीरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे इस भजन को ज्यादा से ज्यादा सुने और शेयर करे।