जसवां-परागपुर : संसारपुर टैरेस में सडक किनारे शराब पीना पडा महंगा

पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस प्रभारी एएसआई संजीव कुमार व उनकी टीम ने पंजाब के युवकों को संसारपुर टैरेस में सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जब एएसआई संजीव कुमार अपनी टीम राजेश कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार व कस्तूरी लाल सहित गश्त पर थे तब उन्होंने संसारपुर टैरेस से फतेहपुर सडक पर पेखा के समीप पंजाब के चार युवकों को गाडी के दरवाजे खुले रखकर शराब पीकर हुडदंग मचाते हुए देखा। एएसआई संजीव कुमार द्वारा पूछे जाने पर वो युवक पुलिस से उलझने लगे व गाडी के दरवाजे बंद करके वहां से भाग गये। हालांकि मौके से भागे युवकों को पुलिस ने कुछ दूरी पर पंजाब में पकड लिया। चारों गुरदासपुर पंजाब के युवकों पर मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर रात को उनका मेडिकल करवाया गया। वहीं चारों युवकों को एसडीएम देहरा के समक्ष पेश किया जायेगा।