डाडा सीबा : अनाधिकृत स्थानों में न करे बसें खड़ी, पुलिस ने जारी किए निर्देश
( words)

चौकी प्रभारी डाडा सीबा किशोर चंद ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि प्राय देखने में आया है कि प्राइवेट व सरकारी बसों के चालक व परिचालक अपनी बसों को डाडा सीबा पुल, सड़क किनारे व डाडा सीबा बस स्टॉप पर अनाधिकृत रूप से खड़ा कर देते हैं जिस कारण यातायात के आगमन में बाधा उत्पन्न होती है तथा किसी अप्रिय घटना के होने का अंदेशा बना रहता है और बस स्टैंड के साथ स्कूल, कॉलेज व तहसील भवन है इसलिए आप उन सभी बस चालकों, परिचालकों को निर्देश दिया जाता है कि कोई भी बस चालक डाडा सीबा बस स्टॉपेज या पुल पर कोई भी बस या वाहन को पार्क ना करें, उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन निर्देशों की कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करें।