कांगड़ा: डिग्री कॉलेज ढलियारा में NCC द्वारा रैंक समारोह का किया गया आयोजन
सरकारी डिग्री कॉलेज ढलियारा में NCC इकाई द्वारा सत्र 2025–26 का रैंक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अंजू आर. चौहान ने की इस मौके पर सी.टी.ओ. डॉ. कपिल सूद तथा प्राध्यापक प्रो. शर्मिता, प्रो. पूजा, प्रो. राजकुमार परमार और प्रो. पिताम्बर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कपिल सूद के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद उन्होंने कैडेटों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात् प्राचार्या, सी.टी.ओ. एवं प्राध्यापकों द्वारा कैडेटों को रैंक प्रदान किए गए। अमन शर्मा को अंडर ऑफिसर का रैंक दिया गया, जबकि अंशिका ठाकुर, वीरेन नारयाल और अंजली को सार्जेंट का रैंक प्राप्त हुआ। कॉर्पोरल के रूप में वरुण, वंश ठाकुर और अमन भारद्वाज को सम्मानित किया गया, वहीं लांस कॉर्पोरल का रैंक मनीषा शर्मा, जीवन मेहता और अर्जू ठाकुर को प्रदान किया गया। प्राचार्या डॉ. अंजू आर. चौहान ने सभी रैंकधारी कैडेटों को बधाई दी। समारोह का समापन सी.टी.ओ. डॉ. कपिल सूद के प्रेरणादायी भाषण और प्राचार्या एवं महाविद्यालय स्टाफ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
