कांगड़ा : भारत मंडपम यात्रा हेतु प्रागपुर बॉयज स्कूल की सुहानी हुई चयनित

राजकीय बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रागपुर की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी शर्मा, नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम की यात्रा करेगी और भारत मानक ब्यूरो द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित विद्युत-तकनीकी आयोग (IEC) प्रदर्शनी, जो 15 से 19 सितंबर तक आयोजित होगी, उसमें भी भाग लेगी। इस प्रदर्शनी में 150 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जैसे की सर्वविदित है कि प्रागपुर बॉयज स्कूल के छात्र मयंक शर्मा और सुहानी शर्मा ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल किये थे जिसके लिए दोनों विद्यार्थियों को 10,000-10,000 रुपए की इनाम राशि भी दी गई थी l इसी क्रम में भारत मानक ब्यूरो, राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के प्रथम स्थान में रहने पर सुहानी शर्मा को इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर दे रहा है ताकि बच्चों में अधिक बौद्धिक विकास हो सके l
साथ ही सुहानी के पिता राजकुमार बहुत उत्साहित हैं। विद्यालय के एसएमसी प्रधान सुनील कुमार एवं प्रधानाचार्य सीमा कौशल ने सुहानी शर्मा को बधाई दी है l वहीं स्टैंडर्ड क्लब के प्रभारी विवेकानंद शर्मा ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का धन्यवाद किया है।