काँगड़ा: राजकीय महाविद्यालय खुण्डियाँ में रोवर रेंजर इकाई द्वारा विश्व शांति दिवस का किया गया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खुण्डियाँ में विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य पर रोवर रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जिनमें स्टोन पेंटिंग, पॉट/बोटल पेंटिंग, कोलाज़ मेकिंग, रील मेकिंग व सेल्फी प्वाइंट आदि प्रमुख रहीं। जिसका विषय-वस्तु “शांतिपूर्ण विश्व के लिए अभी कार्य करें” था। कार्यक्रम के दौरान प्रो. यादव उमेश महेंद्र तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रभारी प्रो. प्रदीप कुमार ने अपने महत्वपूर्ण वक्तव्यों के द्वारा विद्यार्थियों को विश्व शांति के लिए उनके आवश्यक योगदान के बारे जागरूक किया। इन गतिविधियों में मुस्कान, नेहा हीर, नंदिनी व तमन्ना प्रथम स्थान पर, मुस्कान, निशा कुमारी, सुदिति व नेहा दूसरे स्थान पर तथा अंकिता, पूजा, दिशा व शायना तीसरे स्थान पर रहे। इसके उपरान्त रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर से लेकर समीपवर्ती गाँव सिहोटी तक किया गया था। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य द्वारा इन गतिविधियों के सफल आयोजन पर कार्यक्रम के प्रभारी बीरेंद्र सिंह व प्रोफेसर संदीपा, प्रतिभागियों व विद्यार्थियों द्वारा समाज के विभिन वर्गों को विश्व शांति के प्रति जागरूक करने के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग में डॉ. चेतना नेगी, प्रो. शिवानी शर्मा, प्रो. आशा, प्रो. नेहा, प्रो. स्मृति व प्रो. ज्योतिका, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. यादव उमेश महेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।