करसोग: शुरू हुआ पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग मेला

पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग मेला बुधवार को शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मिडिया) नरेश चैहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिनका संरक्षण करना, हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा मेलों से जुड़ी हुई प्राचीन समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने और युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ मेला संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़ कर मनाया जाना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजनों से स्थानीय लोगों में आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए मेला आयोजन के लिए मेला समिति को 21 हजार रुपए, स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए और क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन महिला मंडलों को 5100 रुपए प्रति महिला मंडल देने की घोषणा की। इस मौके पर मंदिर एवं मेला समिति के अध्यक्ष रमेश ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, महेश राज, जगत राम, एसडीएम करसोग गौरव महाजन, डॉ, केवल शर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।