कसौली : भावगुड़ी पंचायत में कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन,किसानों ने साझा किए अनुभव

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (ATMA), विभाग धर्मपुर द्वारा विकास खंड पट्टा की ग्राम पंचायत भावगुड़ी में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया।
मास्टर ट्रेनर संजीव ठाकुर ने बताया कि इस गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों व बाजार संभावनाओं से अवगत कराना था। खंड तकनीकी प्रबंधक गौरव ठाकुर ने किसानों को प्राकृतिक खेती की विधियों, इसकी उपयोगिता तथा इससे तैयार उत्पादों जैसे मक्की, गेहूं व कच्ची हल्दी के विक्रय मूल्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
गोष्ठी के दौरान कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोटबेजा, बाड़ियाँ व गोयला के किसानों ने भी हिस्सा लिया और अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए।
इस अवसर पर पंचायत भावगुड़ी की प्रधान दुर्गावती शर्मा, खंड तकनीकी प्रबंधक गौरव ठाकुर, सहायक तकनीकी प्रबंधक संजीव चौधरी, मास्टर ट्रेनर संजीव ठाकुर, स्वाति ठाकुर, किसान हीरा लाल, दीवान चंद, ध्यान सिंह, सुरेंद्र सिंह, रक्षा देवी सहित अन्य कई किसान उपस्थित रहे।