कसौली : 20वें दिन भी हड़ताल पर रहे जिला परिषद कर्मचारी

जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महान संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 20वें दिन में प्रवेश कर गई है। इन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पंचायत के विकास कार्य एवं अन्य कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। संघ का कहना है कि सरकार द्वारा कर्मचारी व अधिकारियों की मांगों को मानने की बजाय तानाशाही रवैया अपना कर तरह-तरह के पत्र निकालकर कर्मचारी एवं अधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है, जो कि किसी भी तरह से उचित एवं न्याय संगत नहीं है, क्योंकि इन कर्मचारियों की कोई भी मांग ऐसी नहीं है, जो उचित न हो इस तरह के पत्रों एवं फरमानों के द्वारा इन्हें डराया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है।
जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ इकाई धर्मपुर द्वारा अध्यक्ष जिला परिषद रमेश ठाकुर का समर्थन करने पर उनका आभार जताया व 25 25 वर्षों की विभाग की सेवा करने के बाद भी इस प्रकार का रवैया अपनाने पर बहुत ही खेद जताया है। संघ इकाई द्वारा सरकार से प्रार्थना की गई कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की मांगों को मानकर उचित न्याय प्रदान करें, ताकि सभी लोग हड़ताल समाप्त कर अपने कार्य को प्रारंभ करें और पंचायत के कार्य पुन: सुचारू रूप से चल सकंे।