शिमला : कसुम्पटी भाजपा ने पार्षदों को किया सम्मानित

कसुम्पटी मंडल भाजपा ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन फागू में किया। इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका ने की। सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप, जिला भाजपा अध्यक्ष विजय परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में नगर निगम शिमला में कसुम्पटी क्षेत्र से जीते भाजपा के पार्षदों को सम्मानित भी किया गया ।इस दौरान भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पार्षद रचना शर्मा,आशा शर्मा, कमलेश मैहता, कुसुम ठाकुर,निशा ठाकुर को सम्मानित किया। टोपी व भाजपा का फटका पहना कर पार्षदों को सम्मानित करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधित्व नगर निगम शिमला में के पार्षद कर रहे हैं और शिमला की आवाज बनेंगे और शिमला के हित में काम करेंगे, पार्टी का पूरा साथ व समर्थन पार्षदों को रहेगा।