बैजनाथ : केसीसी बैंक शाखा पपरोला ने उत्तराला में लगाया डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता शिविर
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। बैजनाथ
केसीसी बैंक शाखा पपरोला द्वारा आज डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन उत्तराला में किया गया। शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना, जन-धन योजना अटल पेंशन योजना एवं अन्य बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक बृज लाल प्रजापति एवं बैंक के कर्मचारियों ने सभा में उपस्थित लोगों को बैंक संबंधित कई जानकारियां दीं। इसके साथ ही बचत खाता व इससे जुड़े लाभाें के बारे में बताया गया। उन्हाेंने उपस्थित लाेगाें काे आए दिन आनलाईन ठगी से बचने के और डिजिटल लेन-देन में सावधानियां बरतने की जानकारी दी।