बॉयज स्कूल ज्वालामुखी की केशवी और गणेश खेलेंगे स्कूली नेशनल चेस टूर्नामेंट

-तमिलनाडु के श्रीपुरम बेलूर में 26 से 30 दिसंबर तक होगा टूर्नामेंट
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की केशवी और गणेश बहादुर स्कूली चेस नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। दोनों बच्चे पीईटी श्यामा कुमारी के नेतृत्व में आज सुंदरनगर के लिए रवाना हो गए। वहां पर ये कोचिंग कैंप में भाग लेंगे और तमिलनाडु के लिए रवाना होने वाली हिमाचल की चेस टीम का हिसा बनेंगे।
तमिलनाडु के श्रीपुरम बेलूर में स्कूली नेशनल टूर्नामेंट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। स्कूल प्रधानाचार्यर् मीना कुमारी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि बाल स्कूल ज्वालामुखी से अंडर 19 में केशवी और गणेश बहादुर का स्कूली नेशनल चेस टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। इसके लिए उन्होंने उनके माता-पिता और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।