केलांग: पुलिस ने 270 ग्राम चरस के साथ नेपाली किया गिरफ्तार
( words)

जिला लाहौल एवं स्पीति के थाना केलांग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में एक और आयाम हासिल किया है। दिनांक 21 और 22 की मध्यरात्रि को पुलिस थाना केलांग की टीम ने एएसआई उत्तम चंद की अगुवाई में नाकाबंदी के दौरान मूलिंग पुल के पास एक गाड़ी स्विफट डिजाईर में तलाशी ली। तलाशी के दौरान नेपाली मूल के नागरिक से 270 ग्राम चरस बरामद की। यह जिला पुलिस द्वारा घाटी में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है। आरोपी के खिलाफ एनडीएस की धारा 20 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियोग का जांच एएसआई उत्तम चंद द्वारा किया जा रहा है।