खुंडियां: GST में कमी को लेकर BJP में ख़ुशी की लहर, हलवा बनाकर और मिठाइयाँ बाँटकर मनाया जश्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बड़ी राहत देते हुए GST की दरों में कमी की है। इस ऐतिहासिक फैसले की खुशी में आज खुंडियां बाज़ार में भारतीय जनता पार्टी मंडल खुंडियां के द्वारा हलवा बनाकर और मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया गया। मोदी जी की जनहितैषी नीतियों से हर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। आम जनता से लेकर व्यापारी तक आज खुश हैं और हर कोई यही कह रहा है कि मोदी है तो मुमकिन है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय राणा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रधान चिलगा विक्रम सिंह, बलदेव सिंह राणा, जनक सिंह, राजिंद्र खरियाल, अंकित राणा, वी.के. राणा, गौरव, विशाल राणा तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। खुंडियां बाज़ार मोदी जी के जयकारों से गूंज उठा और हर चेहरा उत्साह और उमंग से चमक रहा था।