खुंडियां: प्राथमिक शिक्षा संघ ने न्यू क्लस्टर सिस्टम के विरोध में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खुंडियां ने प्राथमिक स्तर पर नई क्लस्टर व्यवस्था के विरोध में तहसीलदार खुंडियां को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष भीम सिंह राणा ने बताया कि न्यू क्लस्टर व्यवस्था से 25000 शिक्षकों की पदोन्नति जैसे मुख्य शिक्षक, केंद्र मुख्य शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी आदि पदोन्नतियां समाप्त हो जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी इसके विरोध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा 42 दिन लगातार क्रमिक अनशन किया गया था जिसमें शिक्षक संघ को केवल आश्वासन मिला परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अनुरोध करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा स्तर पर कोई छेड़छाड़ ना की जाए उसे पहले की तरह ही रखे। इस मौके पर अध्यक्ष भीम सिंह राणा, उपाध्यक्ष अंकज डोगरा, महासचिव संजीव कुमार, कैशियर रितु राम, विजय कुमार, सचिव मीनाक्षी शर्मा, जिला कार्यकारिणी से करनैल राणा, केंद्र मुख्य शिक्षक रामलाल शर्मा, रणजीत सिंह, तथा अन्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
