खुंडिया के रजित राणा ने CDS परीक्षा में पाई सफलता, स्कूल में सम्मानित

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया के 2019 बैच के छात्र रजित राणा ने UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय और पूरे खुंडिया क्षेत्र का नाम गर्व से रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें स्कूल परिसर में विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
रजित ने विद्यार्थियों के बीच अपने सफर के अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक अफसर बनने का सफर घर से शुरू होता है, और जब हम पहले एक अच्छा इंसान बनते हैं, तभी ऐसे मुकाम हासिल होते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में चुनौतियों के आगे हार न मानने की अपील की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि रजित की सफलता से आज पूरा स्कूल गौरवान्वित है। उन्होंने रजित और उनके परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।