खुंडिया की समाजसेवी संस्था ने जरूरतमंद परिवार को पहुंचाई 15000 हजार रुपए की मदद
( words)

खुंडिया की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने सलिहार पंचायत के एक जरूरतमंद परिवार की मदद की। मुखिया राकेश कुमार जिनका पिछले कुछ महीनों पहले एक दुर्घटना के कारण कंधे ओर गले का ऑपरेशन हुआ है, परिवार पहले से ही जरूरतमंद था और इस बीमारी के कारण पूरे परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। मुश्किल की इस घड़ी में खुंडिया उपमंडल की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया के सदस्यों समाजसेवी हंस राज, बॉबी कुमार, अमर सिंह और जगत राम ने आज इनके घर पर जाकर इन्हें संस्था की तरफ से 15 हजार रुपए का चेक दान स्वरुप भेंट किया है और आगे भी इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है।