अनाथ तीन बेटियों और एक बेटे की आर्थिक मदद करने के लिए आगे किन्नर समुदाय
( words)

डाडा सीबा तहसील के अंतर्गत कस्बा जागीर पंचायत के गांव डुहकी में बिना मां बाप के जीवन यापन कर रही तीन बेटियों और एक बेटे की आर्थिक मदद के लिए किनर समुदाय आगे आया है। इस परिवार के बारे में जैसे ही चिन्तपुरणी की किन्नर कशिश महंत को पता चला तो वो तुरन्त उनके घर डूहकी पहुंची। महंत ने 5100 रुपये की आर्थिक मदद और बच्चो को राशन भी दिया।
महंत ने लोगों से अपील की है कि इस परिवार की मदद करें और उन्होंने पंचायत प्रधान प्रशासन मुख्यमंत्री से अपील की है इन बच्चों की सहायता की जाए ताकि यह समय पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें