किन्नौर: 10 जनवरी को होगा रक्तदान एवं जागरूकता शिविर

किन्नौर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। किन्नौर के सचिव निशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय अस्पताल रिकांकिग पिओ में 10 जनवरी 2022, प्रातः 10:00 बजे एक रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करना व जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान एक जरूरतमंद रोगी को जीवनदान देने मे सहायक सिद्ध होता है तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नही पड़ता बल्कि इससे कई लाभ ही होते हैं। उन्होंने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान कर असंख्य बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए आगे आएं।