किन्नौर के DC अमित शर्मा के लापता पिता का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

**मणिमहेश यात्रा के दौरान हुए थे लापता
मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हुए डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता का शव क्षत-विक्षत हालत में हुलानी नाला के पास खाई में मिला है। डीसी किन्नौर के पिता 10 सितंबर को मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हो गए थे और अब उनका शव मिला है। चंबा के भरमौर-हड़सर-कुगति मार्ग पर हुलानी नाला के पास खाई में क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है। शव की शिनाख्त धर्मशाला के सुधेड़ निवासी भानी दास शर्मा (उम्र 67 साल) के रूप में हुई है। मृतक भानी दास शर्मा डीसी किन्नौर अमित शर्मा के पिता हैं। मणिमहेश यात्रा के दौरान 10 सितंबर से लापता थे और उनकी तलाश लगातार जारी थी। इसकी पुष्टि डीएसपी हैड क्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है।
खाई में शव मिलने की सूचना एमसी कंपनी के कामगार मेघनाथ, अमित और विक्रमजीत ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि हुलानी नाला के पास जब वो काम कर रहे थे तब वहां बहुत तेज बदबू आ रही थी, जब उन्होंने खाई में थोड़ा नीचे जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत व जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा था, जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां परिजनों ने शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।