किन्नौर: जल्द करवाए विद्युत मीटरों की ई-केवाईस, अन्यथा सुविधाओं से रहना पड़ेगा वंचित
( words)

विद्युत विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधारकार्ड से जोड़ा जा रहा है।जिसके तहत विद्युत उपमंडल रिकांगपिओ के 9,170 घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा चुकी है तथा शेष बचे सभी घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वह शीघ्र अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवा लें।
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी ने बताया कि किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत उपभोकता ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में विद्युत बिलों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं से वंचित रहेगा और स्वयं जिम्मेदार होगा।