किन्नौर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

किन्नौर जिला के दूर-दराज व सीमावर्ती गांव चारंग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में चारंग तथा कुन्नू गांव के 69 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मूरंग के चिकित्सक डाॅ. कृष्ण नेगी ने इस दौरान चिकित्सा शिविर में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य कि जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के शूगर तथा बी.पी. की भी जांच की गई तथा जांच के उपरान्त रोगियों को निःशुल्क दवा भी प्रदान की गई। स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य जांच शिविर के प्रति उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों व ग्राम पंचायत प्रधान निर्मला देवी का कहना था कि कुन्नू-चारंग गांव जिला मुख्यालय से अति दूर व दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण यहां इस तरह के शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसी दौरान चारंग गांव में पशुपालन विभाग द्वारा भी एक शिविर लगाया गया जहां पर 25 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।