किन्नौर: अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की गई सहायता

किन्नौर:15 सितंबर को निचार तहसील के तहत रामनी गांव में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए जिले के विभिन्न संस्था व संगठन अब सामने आने लगे हैं। वहीं सोमवार को खादरा महिला मंडल, यूथ क्लब एवं ग्रामीणों द्वारा राहत राशि के तौर पर 48,400 रुपये तो क्यांग ऑनलाइन संस्था द्वारा 58,000 रुपये तो वही ब्रेलंगी की यूथ क्लब ने ग्रामीणों की सहायता से 14,860 रुपये एकत्रित कर रामनी पंचायत प्रधान सुनीता देवी की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों को सौंपी। इस दौरान सुंदर सिंह, चंद्र प्रकाश, ओविंदर खादरा निवासी एवं महेश ब्रेलंगी निवासी विशेष तौर पर मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पहले अग्नि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए किन्नौर हेरिटेज फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उड़ान समाज सेवा किन्नौर आदि संस्था एवं संगठन ने आगे आकर मानवता का मिसाल पेश किया है तथा इन अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री, चेक, रूपए सहित वस्त्र इत्यादि वितरित किए हैं।