किन्नौर : ग्राम पंचायत रिब्बा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

2अक्तूबर से 14 नवम्बर तक समूचे देश तथा प्रदेश में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत रिब्बा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर के सचिव विक्रांत कौण्डल ने की। विक्रांत कौण्डल ने कहा कि इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत करवाना है ताकि महिलाएं तथा बच्चे किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न हो सकें। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं व निःशुल्क कानूनी सहायता के माध्यम से लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी एलआर नेगी ने भी बच्चों, महिलाओं के अधिकारों व उनके कल्याण के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।