किन्नौर: अविनाश कुयाम्म ने नई सोशल मीडिया कार्य समिति का किया गठन
किन्नौर भाजपा में डिजिटल संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला सोशल मीडिया संयोजक अविनाश कुयाम्म ने नई सोशल मीडिया कार्य समिति का औपचारिक गठन किया है। अविनाश ने बताया कि यह टीम आगामी समय में पार्टी की विचारधारा, उपलब्धियों और जनहितैषी योजनाओं को प्रभावी ढंग से हर वर्ग तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक सुशील राठौर, प्रदेश सह-संयोजक कमल ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष वन निगम सूरत नेगी, जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह नेगी तथा तीनों मंडलों के अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा और अनुमोदन के उपरांत समिति की घोषणा की। अविनाश ने कहा कि यह टीम युवा ऊर्जा और डिजिटल कौशल से भरपूर है, जो संगठन को नई गति प्रदान करेगी।
घोषित कार्यकारिणी में हितेश बोरिस, संजय खंगसर, संजीव खोजान, सिद्धार्थ नेगी, भुवनेश्वर माथस, राहुल नेगी, रणजीत सिंह, रोहित कुमार, आशु रेकांग और श्रीकांत नेगी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। अविनाश कुयाम्म ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम संगठन को मजबूत करने में अपना श्रेष्ठ योगदान देगी।
