किन्नौर: रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन का हुआ आयोजन, जगत सिंह नेगी ने दिखाई हरी झंडी
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव एवं देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में एकता, अनुशासन, स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस मैराथन में कुल 166 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 134 पुरुष एवं 32 महिलाएं शामिल थीं। दौड़ विभिन्न वर्गों अंडर-14, अंडर-19 तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की गई। दौड़ समाप्त होने के उपरांत नेगी आईटीबीपी ग्राउंड पहुंचे और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इतनी ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में भी युवाओं का खेलों के प्रति जोश और उत्साह यह दर्शाता है कि किन्नौर का युवा अनुशासित, शारीरिक रूप से सक्षम और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है।
मुख्य अतिथि नेगी ने सभी विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि “किन्नौर के खिलाड़ी न केवल जिला स्तर पर, बल्कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि खेल प्रतिभाओं को उचित मंच और प्रोत्साहन मिले ताकि वे भविष्य में प्रदेश और देश का नाम और अधिक रोशन करें।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, ताकि हर आयु वर्ग के लोग फिटनेस एवं खेल गतिविधियों से जुड़ सकें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अमित कल्थाईक, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, 17वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेंट, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
