किन्नौर : जिला में कोविड के 17 नए मामलें

किन्नौर जिला में मंगलवार को कोविड के 17 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड के 96 सेंपल लिये गये जिसमें 17 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि आई जी एम सी शिमला भेजे गए 183 सेम्पल की रिपोर्ट का इंतजार है। पॉजिटिव आने वालों में 5 मामले निचार खण्ड से, 4 मामले कल्पा खण्ड और पूह खण्ड से 8 मामले शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोविड के 89160 सेम्पल लिये जा चुके हैं जिनमे से 84688 सेम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जिले में अब तक 4289 मामले पॉजिटिव आये हैं और 4102 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले मे कोविड के 147 मामले सक्रिय है। जिले मे कोविड-19 के कारण 40 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। डॉ नेगी ने जिला वासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है तथा घर से बाहर निकलते समय सही प्रकार से मास्क पहनने व दो गज की दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड रोधी टीका लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।