रिकांगपिओ : जिला मे कोविड के 13 नए मामले आए सामने

किन्नौर जिला में कोविड के 13 नए मामले सामने आए हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले मे रविवार को कोविड के 130 सेंपल लिए गए थे जिन में से 13 मामलो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले सभी मामले टिडोंग जल विधुत परियोजना से सम्बंधित है। गत दिनों इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला जांच के लिए भेजे गये 60 सेम्पल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोविड के 83998 सेम्पल लिये जा चुके हैं जिनमे से 80352 सेम्पल को रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 3586 मामले पॉजिटिव आए हैं। 3495 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले मे कोविद के 52 मामले सक्रिय है। कोविड के कारण जिले मे 39 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने जिला वासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है तथा घर से बाहर निकलते समय सही प्रकार से मास्क पहनने व दो गज की दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बच्चों से कोविड रोधी टीका अवश्य लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोविड रोधी टीका लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।