कुल्लू : संपूर्ण बबेली स्थित द्वितीय बटालियन आईटीबीपी कैंप माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित

कुल्लू तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नलाहच में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आए हैं। पंचायत के तहत अन्य क्षेत्रों में कोरोन संक्रमण के अधिक फैलने से रोकने के दृष्टिगत उपमंडल दंडाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत नलाहच के अंतर्गत बबेली के पास राष्ट्रीय राज मार्ग, पब्लिक मार्ग को छोडकर संपूर्ण बबेली स्थित द्वितीय बटालियन आईटीबीपी कैंप को माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार कंटेनमैंट जोन में किसी व्यक्ति अथवा वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, कंटेनमेंट योजना, आवश्यक सेवाएं व मेडिकल इमरजेंसी में तैनात वाहनों अथवा कर्मियों के लिए आवाजाही की छूट रहेगी। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की होम डिलीवरी की जाएगी।