कुल्लू : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 60 हजार लोग पात्र-डीसी

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में लगभग 60 हजार लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त किए 84 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है और दूसरी डोज के लिए पात्र हो चुके हैं। उन्होंने इन सभी लोगों से आग्रह किया है कि दूसरी डोज तुरंत लगवा लें। वैक्सीन केन्द्रों की सूची हर रोज प्रिंट व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में सांझा की जा रही है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव आगामी 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान देवी-देवताओं के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के ढालपुर मैदान पहुंचने की संभावना है और ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार की आंशका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि लोगों की संख्या को देखते हुए हो सकता है कि ऐसे लोगों को ही प्रवेश दें जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हों। समाज को कोरोना महामारी से बचाना सर्वोपरी है और किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने में विलंब करना उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि 15 अक्तूबर तक 60 फीसदी से ज्यादा आबादी को दोनों वैक्सीन लगाई जाएं और समाज को महामारी से सुरक्षित किया जा सके। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने कहा कि दोनों वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति में एंटी बाॅडी अच्छे से बन जाती है और किसी प्रकार का जोखिम जान को नहीं रहता। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों चिकित्सा खण्डों में हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी वैक्सीन लग जानी चाहिए थी, लेकिन लोग स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरी खण्ड में लगभग 17 हजार, नग्गर में भी 17 हजार, बंजार में 11000, आनी में 8500 तथा निरमण्ड खण्ड में लगभग 6500 लोगों को पहली डोज लिए 84 दिन का काल पूरा हो चुका है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से तुरंत से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि कोरोना के मामले अभी भी जिला में आ रहे हैं और ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना माॅस्क के बाजारों में न आए, सार्वजनिक स्थलों में न आए और भीड़-भाड़ का हिस्सा न बनें तभी समाज सुरक्षित रह सकता है।