कुनिहार: बीएल स्कूल कुनिहार की 28वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन

बीएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आज 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एसएमसी अध्यक्ष रतन तनवर रहे। वहीं, प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव किरण लेखा जोशी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्य अतिथि का विद्यालय में पधारने पर स्वागत किया।
वहीं, शारीरिक शिक्षक अमर देव और शिक्षिका अरुणा शर्मा ने बताया कि इस वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान पिछले दो दिनों से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, चैस, लूडो, हाई जंप, कैरम बोर्ड, एकल नृत्य, एकल गीत, भाषण आदि करवाई गईं, जिसमें सभी सदनों के बच्चों में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्कूल में आयोजित करवाने तथा उनके महत्व के बारे में अवगत करवाया और बताया कि इस प्रकार कि खेल प्रतियोगिता करवाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों को अपना दृढ़ संकल्प मजबूत रखना चाहिए।
प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव किरण लेखा जोशी ने मुख्यातिथि को स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख्या अतिथि का 28वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के समापन में पधारने के लिए धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि ने सभी सदनों के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
ये रहे विजेता और उप विजेता
मुख्य अतिथि ने कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा तक 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, चैस, लूडो, हाई जंप, कैरम बोर्ड, एकल नृत्य, एकल गीत, भाषण में साहिल, सिया, कृतिका, लक्षित, वैष्णवी, समर, नवया, कुलविंदर, भावना, पूर्णिमा, वत्सल, पारुल ने गोल्ड मेडल, ध्रुवम, पलक, परिधि, दिव्यांश, मन्नत, लक्षित, माहि, परमेश, किंजल, कुशग्री, दीपक, जैसमिन ने सिल्वर मेडल, अभिनव, गुंजन, ओजस्विनी, दीवांश, दिव्या, रूबल, यानिज, वंशिका, तृषा, मानसी भावेश, रिधिमा ने ब्रोंज मेडल, छठी से आठवीं कक्षा से सक्षम, भाविता, शौर्य, आकृति, अभिनव, महिमा, विवेक, अक्षिता, वंश, पारस, दीपांशी, आर्यन नेगी, मानवी, कारन, नीलाक्सी,पलक, समीक्षा ने गोल्ड मेडल, कुशग्रा, प्रीती, दिव्यांशु, मानवी, कुशल, वंशिका, भवनीत, कुसुम, हिमांशु,गीतांजली, रुद्रांश, तनया, प्रियांशी, सोनाक्षी ने सिल्वर मेडल, पुनीत, लतिका, धैर्य, आध्या, कार्तिक, सुहाना, गौरव, सानया, कुशल, वंशिका, वर्षा, नव्या, वैष्णवी ने ब्रोंज मैडल, नवीं से बारहवीं कक्षा से भारती, गीतंश, गौरव, याशिका, तन्मय, पारुल, भूमिका, गौरांग,वैशाली, कार्तिक, साहिल, आदित, अंजलि ने गोल्ड मेडल, जसविंदर, उत्कर्ष, चैतन्या, श्रृष्टि, जतिन, पलक, आयुष सोनी, शगुन, अंशुमन, चिराग, निष्ठा ने सिल्वर मैडल, नेहा, अभिषेक, दिव्यांशु, चाहत, अक्षत, प्रिया, अमन वर्मा, ध्रुव, दीपक, आकाशी को ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया।