कुनिहार : बी.एल. स्कूल में 30वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बी.एल. सेंटर पब्लिक स्कूल, कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ जगदीश चंद नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह को विधिवत आरंभ किया।
समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों तक ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान रहा। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चंद नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रशंसनीय बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यातिथि द्वारा पिछले सत्र में मेधावी बच्चों नर्सरी से आठवीं तक के 125 बच्चों को गोल्ड मैडल, कक्षा नवमी से बारहवीं तक बच्चों में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में समीक्षा, गार्गी, वंशिका, केसह्व, गीतंश, अन्वि, मन्नत , अविका, सौम्या , पल्लवी, निहारिका, अंशुमन, तन्मय, वैशाली, दक्ष, योगिता , जस्मीन, आदित्य , पलक,प्रिय , अनन्या , शगुन , जसविंदर , अपर्णा, नेहा को पारितोषिक देकर नवाजा गया I
विद्यालय प्रबंधन की ओर से वर्ष 2024-25 में विभिन्न क्षेत्रों अकादमिक, राष्ट्रीय खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, विज्ञान प्रदर्शनी, कला, अनुशासन और नियमित उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में वंशिका ठाकुर को नगद राशी के साथ , मन्नन , मिहिर , हर्ष , रिधिमा , दृष्टि , नीरव , कृतिका, रूबल, महिमा, निशांत , धृति , सांवि, कुशल, गार्गी , समीक्षा, उत्कर्ष , नेहा , आरुशी, शिवम् , किंजल, वत्सल, गौरव, अभिषेक , तन्मय , अंशुमन , चैतन्य, काव्य, अंश , सृष्टि , निहारिका , मनस्वी , चिराग , भारती , पलक , दिव्या , नंदिनी, वैशाली, राधिका, मन्नत, पारुल व् सुजल को विशिष्ट पारितोषिक देकर सम्मानित किया गयाI अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा जी डी मेमोरियल छात्रवृति , डी डी मेमोरियल छात्रवृति में 25 बच्चों को 28 हजार की नगद राशी देकर नवाजा गया साथ ही डी डी मेमोरियल अवार्ड से 5 अध्यापकों को स्मृति चिन्ह व नगद राशी दी गई।
