कुनिहार : 3 सितंबर को बनलगी में पेंशनरों की विशाल जनसभा आयोजित,सरकार की अनदेखी पर आंदोलन तेज
जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन, सोलन द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को 25 जुलाई को 25 दिनों का नोटिस दिया गया था। लेकिन तय समयावधि में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप संगठन को आंदोलन की दिशा में अगला कदम उठाना पड़ा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.डी. शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 सितंबर 2025 को कसौली उपमंडल की पंचायत कुठाड़ (कृष्णगढ़) के बनलगी गांव में मंगला माता मंदिर परिसर में पेंशनरों की एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।
इस जनसभा में जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न यूनिटों के प्रधानों, पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सभी पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। संघर्ष समिति की आगामी रणनीति इसी जनसभा में तय की जाएगी।
