कुनिहार : खरड़हट्टी स्कूल में कल होगा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
( words)

राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 9 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। मुख्याध्यापक मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि तारा चंद शर्मा समाजसेवी एवं संस्थापक शिवा स्टोन क्रशर होंगे। इसके अलावा रोशन लाल जगोता समाजसेवी एवं संस्थापक भगवती स्टोन क्रशर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे। मुख्याध्यापक ने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर की उपलब्धियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विद्यालय द्वारा सभी अभिभावकों व अन्य लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।