कुनिहार: राजकीय माध्यमिक विद्यालय सायरी में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सायरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी द्वारा स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा समाज में फैल रहे जानलेवा नशे के दुष्परिणामों के बारे जानकारी दी गई। विद्यालय में बच्चों के लिए नशे व डेंगू दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या इन्दु शर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा अन्य छात्रों को भी भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका कक्षा दस जमा दो, द्वितीय स्थान महक कक्षा दस जमा दो, तृतीय स्थान हितेश कक्षा दस जमा दो विजेता रहे। नशा मुक्ति दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नरेंद्र कक्षा दस जमा दो, द्वितीय स्थान सोनाक्षी आठवीं कक्षा को दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता व नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश प्रसारित करना था। इस मौके पर विद्यालय अध्यापक व स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।