कुनिहार: पेंशनरों की जिला संघर्ष समिति की हुई बैठक, 3 सितंबर को होगी विशाल जन सभा
5 जुलाई 2025 को जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों के बारे में सरकार को 25 दिनों का नोटिस दिया गया था। लेकिन इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। अतः मजबूर होकर जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संर्घष समिति के अध्यक्ष के०डी० शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक करनी पड़ी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
डी डी कश्यप ने बताया कि बैठक में सर्व-सम्मति से धनीराम तनवर संयोजक एवं मुख्य सलाहकार प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन को संघर्ष समिति का सहायक नियुक्त किया गया। संर्घष समिति के जिलाध्यक्ष व राज्य कार्यकारणी के मुख्य सलाहकार के डी शर्मा ने बैठक में कहा कि 3 सितम्बर 2025 को जिला के तमाम पेंशनरों की एक विशाल जन सभा आयाजित की जायगी जिसमें संघर्ष की आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार की जायेगी। ताकि सरकार पर पेंशनरों की मांगों को लेकर दबाव बनाया जा सके। जल्द ही जन सभा का वैन्यू तय कर सभी को जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने सभी पेंशनरों को इस जन सभा के लिए तैयार रहने की अपील की है।
