कुनिहार : शलाह स्कूल में कचरा प्रबंधन कर इको पार्क का किया गया निर्माण

राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलाह में अध्यापकों, छात्रों एवं इनरव्हील क्लब के सम्मिलित प्रयासों से कचरा प्रबंधन कर इको पार्क का निर्माण किया गया। अधिक जानकारी देते हुए पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा खाली बेकार पड़ी बोतलों को इकट्ठा करके उनसे इकोब्रिक्स बनाई गई और इनरव्हील क्लब शिमला द्वारा बेकार टायरों के द्वारा बैठने के लिए सुंदर स्टूल, कुर्सियां और टेबल बनाए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू की गई है।
इसका एक ही उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इनरव्हील क्लब शिमला की अध्यक्षा अलका शर्मा ने पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समुदाय को विद्यालय के साथ जोड़कर प्रदीप कुमार विद्यालय विकास में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में पाठशाला शलाह को पर्यावरण संरक्षण प्रहरी के रूप में पहचान दिलाई है। पाठशाला शलाह की ECO क्लब की इकाई पर्यावरण संरक्षण के प्रति बहुत सजग है और प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में बहुत बेहतरीन कार्य कर रही है। इन्हीं के कार्यों को देखते हुए क्लब ने यह निर्णय लिया कि इस पाठशाला को इस प्रकार की सामग्री और अन्य सुविधाएं उपलब्ध प्रदान कर सहयोग किया जाए। डॉ अलका शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी विभिन्न सहयोग सेवाएं देकर सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर पाठशाला में क्लब के सौजन्य से इंटर स्कूल फन गेम का आयोजन भी करवाया गया जिसमें प्राथमिक पाठशाला शलाह सहित केंद्र प्राथमिक पाठशाला ममलीग , पाठशाला बांजनी के बच्चों ने भी भाग लिया। अभिभावकों ने बच्चों की खेलों का पूर्ण आनंद लिया। अभिभावकों और बच्चों को जी-20 जनभागीदारी द्वारा भारत निर्माण के प्रति जागरूक किया गया। G-20 जागरूकता रैली भी निकाली गई। अंत मे विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता छात्रों को क्लब की अध्यक्षा डॉ अलका शर्मा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पाठशाला प्रभारी प्रदीप कुमार ने इनरव्हील क्लब शिमला का विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।