कुनिहार: 22 सितंबर को इन स्थानों पर रहेगी विद्युत बाधित
( words)

विद्युत उप-मंडल कुनिहार के अंतर्गत विद्युत खंड कुनिहार के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि नए बस स्टैंड, 250 केवीए पुलिस चौकी ट्रांसफार्मर, 25 केवीए खंड कार्यालय, 250 केवीए कोठी के निकट वृक्ष/शाखाओं की कटाई तथा मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के कारण उक्त ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति सोमवार को कार्य पूर्ण होने तक बाधित रहेगी। इसके कारण नए बस स्टैंड, निकटवर्ती खंड और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी, सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल, एचपीएसईबीएल कुनिहार द्वारा साझा की गई है और सभी प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग करने का अनुरोध किया है।