कुनिहार : सरकार की योजनाओं के साथ सेल्फी लेने के फरमान की पूर्व सैनिक लीग ने की आलोचना

सैनिकों के लिए घर में छुट्टी के दौरान सेल्फी प्वाइंटों पर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के फैसले की पूर्व सैनिक लीग कुनिहार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। लीग का कहना है कि केंद्र सरकार सेना के प्रति कुछ ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे सेना का मनोबल गिर रहा है। पूर्व सैनिक लीग कुनिहार यूनिट के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व अन्य सदस्यों ने कहा कि लगातार सैनिको का मनोबल गिराया जा रहा है।
ओल्ड रैंक ओल्ड पेंशन का अधूरा मसला हो या फिर अग्निवीर की भर्ती, वन्ही अब छुट्टी के दौरान सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए सेल्फी प्वाइंट खोलना। उन्होंने कहा कि सेना के जवान को साल में 56 दिन की छुट्टी मिलती है जिसका इंतजार घर वाले करते रहते हैं और वह सोचकर घर आता है कि छुट्टी के दौरान क्या क्या कार्य करने हैं, लेकिन अब सरकार के नए फरमान के अनुसार घर आकर भी सैनिक को सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करना पड़ेगा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
कैप्टन रणधीर सिंह ने कहा कि सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए। यह मुद्दा 29 अक्तूबर को पूर्व सैनिक लीग की जिला कार्यकारणी की बैठक सायरी में भी जोर शोर से गुंजा और सभी ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान सरकार से आग्रह किया गया कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए और भविष्य में भी सेना के प्रति ऐसे फैसलें लेने से सरकार गुरेज करे।