कुनिहार: सायरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

कुनिहार: सायरी पंचायत में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ और पेंशनर्स कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज ने बताया कि यह शिविर संस्था के कार्यालय सायरी में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 7 चिकित्सकों की एक टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों के विभिन्न रोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। निशुल्क जांच के साथ-साथ, जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के सौजन्य से आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया था। यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर राकेश मेहता, बेलीराम राठौर, भूमि नन्द राठौर, जगदीश भारद्वाज सहित कई पेंशनर्स और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस सफल आयोजन की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने दी।