कुनिहार: कन्या विद्यालय का 10वीं कक्षा का परिणाम 98 प्रतिशत रहा
( words)

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार का 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने बताया कि हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा जिसमे छात्रा आंचल ने 95.42 प्रतिशत 668 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अमृता ने 657 अंक लेकर दूसरा व प्राची ने 625 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।