कुनिहार: हि.प्र.राज्य पेंशनर्ज़ कल्याण संगठन अर्की इकाई ने की बैठक आयोजित
कुनिहार : हि.प्र.राज्य पैन्शनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की बैठक ईकाई के प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्य राम रतन शर्मा का स्वागत किया गया। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि 01-01-2016 से 31-01-2022 के बीच रिटायर हुए पैन्शनर्ज के संशोधित लीव एनकैशमैंट, ग्रेच्युटी तथा कम्युटेशन के एरियर के भुगतान पर सरकार द्वारा अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। साथ ही 01-01-2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स का एरियर तथा 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त पेंशनर्स का 01-01-2016 से उनकी सेवानिवृत्ति तक के सेवाकाल का एरियर भी अभी तक लंबित है। बैठक में सदस्यों ने डी.ए. की देय किश्तें शीघ्र जारी करने की मांग रखी तथा जारी की गई किश्तों का एरियर भी शीघ्र दिए जाने की मांग उठाई। लंबित मेडिकल बिलों की भी शीघ्र अदायगी एक मुश्त करने की मांग की गई। 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर देय क्रमशः 5,10 व 15% बढ़ोतरी को एडिशनल पेंशनर मानते हुए इस पर डी.ए. भी दिया जाए। सदस्यों ने समाज में, विशेषकर युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर भी चिंता प्रकट की तथा अपेक्षा की कि शासन प्रशासन के साथ साथ पेंशनर व अन्य लोग भी नशा उन्मूलन में विशेष प्रयास करेंगे। बैठक में महासचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा के अतिरिक्त गोविंद राम वर्मा, विजाराम ठाकुर, प्रेम राज शर्मा, लेखराम शर्मा, चैतराम शर्मा, भगत राम, कुलदीप कुमार गुप्ता, मोहनलाल, धनीराम, हेतराम वर्मा, दौलत राम वर्मा, गोपाल लाल सुमन, लेखराम ठाकुर, हेमचंद तथा रतन राम शर्मा भी उपस्थित रहे।
