कुनिहार: संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक नहीं बुलाई तो डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे पेंशनर्स : केडी शर्मा

जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा ने उपायुक्त सोलन से अपील की है कि पेंशनरों की जिला स्तरीय बैठक पहली दिसंबर तक बुलाई जाए। अगर पहली दिसंबर तक बैठक नहीं बुलाई तो 4 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष संकेतिक धरना प्रदर्शन व रोष रैली का आयोजन किया जाएगा। केडी शर्मा ने यह बात बरोटीवाला में आयोजित पेंशनरों की जिला स्तरीय आपात बैठक में पेंशनरो को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 27 मई को पेंशनरों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने बारे मिला था, जिसमें उपायुक्त सोलन ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलवाया था कि शीघ्र ही संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाई जाएगी। लेकिन साढ़े 5 महीने बीत जाने पर भी अभी तक बैठक नहीं बुलाई गई।
केडी शर्मा ने जिले के तमाम पेंशनर्सर् सब यूनिटों से आग्रह किया है कि हर यूनिट से 10-15 सक्रिय पेंशनरों को 4 दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन व रोष रैली में उपायुक्त कार्यालय के समीप पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस आपात बैठक में 17 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय अखिल भारतीय पेंशन दिवस समारोह मनाने बारे विशेष रूप से चर्चा की गई और सभी के सुझाव के उपरांत केडी शर्मा ने कहा कि इस बार इस राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जिला सोलन में किया जाएगा जिसका वेन्यू जल्द ही तय किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में पेंशनरों ने अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की सरकार से मांग की।
इस अवसर पर जगदीश पंवर, मनसा राम पाठक, राम लाल शर्मा, दलीप राणा, अंजना शर्मा, डीडी कश्यप, जिया लाल ठाकुर, नरेश घई, कृष्ण सिंह चौहान, जगदीश सिंह, बेलीराम राठौर, रोशन लाल, सूर्यकांत जोशी, ईश्वर दत्त शर्मा, चैतराम भारद्वाज, कैलास राणा, लेखराम शर्मा, राजेश शर्मा आदि पेंशनर्स मौजूद रहे।