कुनिहार: बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सात दिवसीय एनएसएस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया गयाI इस सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर के अवसर पर मुख्यअतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विधिवत पूर्वक ध्वजारोहण करके सात दिवसीय एनएसएस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया I इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, प्रधानाचार्य पुरषोतम लाल गुलेरिया भी विशिष्ट अतिथि के रूम में मौजूद रहे I यह शिविर 25 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें 31 स्वयंसेवक भाग ले रहे है I कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके उपरान्त स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गान प्रस्तुत किया गया I एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल गुलेरिया ने मुख्यातिथि को एनएसएस कैंप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग ने भी एनएसएस वार्षिक शिविर के शुभारम्भ पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी I इस शिविर के शुभारम्भ पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गयेI मंच का संचालन करते हुए सुमन देवी ने मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सभी का स्वागत किया I इस अवसर पर अध्यापक वर्ग में निधि जोशी, कमलेश , वंदना व् मोनिका ठाकुर भी मौजूद रहें I