कुनिहार: 28 जून को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

कुनिहार: विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी सबस्टेशन कुनिहार से निकलने वाले 11 केवी कुनिहार फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। 28 जून, 2025 (शनिवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन 11 केवी कुनिहार फीडर के आसपास के पेड़ों/झाड़ियों/टहनियों की कटाई-छंटाई और मरम्मत एवं रख-रखाव कार्यों के कारण किया जा रहा है।
प्रभावित होने वाले क्षेत्र/गांव:
खण्ड पट्टाबरारी के अंतर्गत आने वाले 11 केवी कुनिहार फीडर से विद्युतीकृत क्षेत्र/गांव, जिनमें कोटी, डुगरी, पट्टाबरारी, देहल, कनयारा, हरिपुर, फगवाया, कठार, रावपुल कामल्याड़, दोछी, छियाछी, भोला आदि शामिल हैं, यहां बिजली नहीं आएगी। इसके साथ लगते क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल एचपीएसईबीएल कुनिहार, इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश शनिवार को कार्य पूरा नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग का अनुरोध किया है।